10 पेटी शराब के साथ एक धरा गया l
बहादराबाद 5 सितम्बर (महिपाल ) जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस लगातार अवैध शराब, स्मैक, गांजा जैसे नशीले पदार्थो की धर पकड़ कर रही है उस पर जनपद में इसी माह होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए भी पुलिस अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग कर रही है इसी कड़ी में पुलिस ने बीती रात पथरी पुल के पास विनोद पूरी पुत्र इंद्राज़ पुरी निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद को स्विप्ट कार द्वारा शराब की ढुलाई करते पकड़ा l जिसके पास से 10 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पी एम मार्का जिसमें 480 पव्वे थे बरामद किए l पकडे गए शराब तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l