रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना खानपुर पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव से पहले गांव-गांव जाकर लगाई पुलिस की चौपाल*
आगामी त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव को लेकर पुनः आज दिनांक 04-09-2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनावाला, डेरियो, पोडोवाली, दल्लावाला, जोगावाला, गिद्दावाली एवं कलसिया में पँचायत चुनाव सम्भावित प्रत्याशी व उनके समर्थकों की गोष्ठी ली गई जिसमें चुनाव के दौरान शांति एवं कानून ब्यवस्था कायम रखने व पुलिस का सहयोग करने हेतु निर्देश दिए गए | साथ ही आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए | गांव में ही रजिस्टर नंबर 8 ले जाकर 107/116 की कार्रवाई के साथ ही शस्त्र लाइसेंस धारकों से शस्त्र जमा करवाए गए ।