रिपोर्ट महिपाल शर्मा l उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बहादराबाद हरिद्वार द्वारा 5 सितंबर 2022 को भागीरथी शिक्षक भवन निकट शनिदेव मंदिर एनएच 58 बोंगला हरिद्वार में भारत के महान शिक्षाविद एवम् दर्शन शास्त्री पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस मनाया गया।राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विकासखंड बहादराबाद से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को शॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद हरिद्वार द्वारा की गई कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद स्वराज सिंह तोमर ने उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की हमें महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए सिद्धांतों पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में हमें मानवीय गुणों का विकास भी करना चाहिए। उनके द्वारा विकासखंड के सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं भी दी गई। सेवानिवृत्त अध्यापकों में अशोक कुमार चौहान, प्रदीप चौहान , अनीता विश्नोई, कमलेश चौधरी , सरिता गुप्ता, प्रगति गुप्ता तथा कमलेश चंद्रा के साथ-साथ विकासखंड के उत्कृष्ट शिक्षकों विकास कुमार, अमित चतुर्वेदी , सुमित कुमार, नीरज चौहान तथा यादो राम को भी उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद हरिद्वार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। । ब्लॉक अध्यक्ष अशवनी चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड के दो अद्यापकों विकास कुमार तथा सीमा सैनी जी को विभाग द्वारा जनपद स्तर पर उत्कृष्टता सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने से पूरा विकासखण्ड गर्व की अनुभूति कर् रहा है।ब्लॉक मंत्री राकेश सिंह ने समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी। मंच संचालन हेमलता चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद हरिद्वार जितेंद्र चौधरी , ब्लॉक कोषाध्यक्ष योगेश चौहान, परमवीर सिंह,पंकज लोचन,संजय कुमार,शिवकुमार,बिजेंद्र कुमार,अर्जुन सिंह,पंकज कुमार,सुमित कुमार, पंकज कुमार बोंगला 1,कीर्ति नेगी,पूजा,राव खुसरो,रविन्द्र चौहान,दीपक कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे ।