जनपद में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्थान और पदों के आरक्षण कि तिथियां जारी कर दी गई है l काफ़ी लम्बे समय से त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव टालते आ रहे है पहले कोरोना के कारण फिर विधान सभा चुनाव के कारण पंचायत चुनाव स्थगित किए जाते रहे हैं l लेकिन विधान सभा चुनाव पर लगी अचार संहिता कि समाप्ति के बाद चुनाव आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करने में जुट गया है l चुनाव में आरक्षण को लेकर संयुक्त सचिव ओमकार सिंह कि और से जारी शासनादेश के अनुसार आरक्षण प्रस्ताओ का अनंतिम प्रकाशन 4 अप्रैल को किया जाएगा l 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आरक्षण पर आपत्तियाँ ली जाएगी 8 अप्रैल से 12 अप्रैल के मध्य जिलाधिकारी के स्तर पर आपत्तियों का निपटरा किया जाएगा l 13 अप्रैल को आरक्षण प्रस्ताओ का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा l जिसके बाद 16 अप्रैल को आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध करना होगा l 18 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा जिसके बाद चुनाव कि अधिसूचना जारी करदी जाएगी l