Uncategorized

बच्चा चोर समझकर एक अज्ञात पागल व्यक्ति को पीटने पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार शेष की तलाश जारी ।

बच्चा चोर समझकर एक अज्ञात पागल व्यक्ति को पीटने पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार शेष की तलाश जारी । सभी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज ।
बहादराबाद 8 सितम्बर ( महिपाल )
कस्बा बहादराबाद में नियुक्त कॉन्स्टेबल मुकेश नेगी को जरिए 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात पागल व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा बच्चा चोर समझकर पीटा जा रहा है इस पर तत्काल कॉन्स्टेबल मुकेश नेगी मौके पर पहुंचे और हालात जाने तो अज्ञात पागल व्यक्ति वहां मौके पर नही मिला परंतु वहां भीड़ में से एक व्यक्ति द्वारा एक वीडियो दिखाई गई जिसमें कुछ लोगों द्वारा उसी जगह पर एक व्यक्ति को जो दिखने में मानसिक रूप से बीमार दिख रहा था को बच्चा चोर समझकर मारपीट कर गाली गलौज कर धमकियां दे रहे थे । उपरोक्त वीडियो के आधार पर 03 नामजद व शेष अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बहादराबाद में मु.अ. स 350/22 धारा 147,148,323,504,506 भा.द.वी पंजीकृत कर तीनों नामजद अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। शेष लोगों को वीडियो के माध्यम से पहचान कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी व अज्ञात पीड़ित/ मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को तलाश कर उपचार कराया जाएगा

गिरफ्तार नाम पता अभियुक्त
(1) अनूप पुत्र गोपाल स्वरूप निवासी ग्राम बेगमपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
(2) रवि पुत्र गोपाल स्वरूप निवासी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार
(3)अजय पुत्र ऋषि निवासी डील माजरा , थाना भगवान पुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
▪️उप निरीक्षक श्री आनंद मेहरा प्रभारी चौकी बाजार बहाराबाद
▪️ का. मुकेश नेगी
▪️ का. वीरेंद्र
▪️ का. सुशील चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *