रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 11.09.2022
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 10.09.2022 को गाँव अलीपुर निकट माउट लिटेरा स्कूल बहादराबाद के पास समय करीब 23.30 बजे दो अभियुक्तगण 1- धर्मेन्द पुत्र नरेश आयु 26 वर्ष 2- सुनील पुत्र राजेश कौशल आयु 36 वर्ष निवासीगण अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार को पकडा गया । जिनके कब्जे से 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुयी । अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 363/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम धर्मेन्द व मु0अ0सं0 364/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सुनील पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम / पता- अभियुक्त-
1- धर्मेन्द पुत्र नरेश आयु 26 वर्ष निवासी अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार
2- सुनील पुत्र राजेश कौशल आयु 36 वर्ष निवासी अलीपुर बहादराबाद हरिद्वार
बरामदगी
05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
नाम पुलिस पार्टी-
कानि0 57 मदनपाल
कानि0 409 प्रेम
कानि 77 माहेश्वर