रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अवैध कच्ची शराब में पूर्व में लिप्त रहे अभियुक्त गणो की निकाली परेड , सभी से लिया शपथ पत्र
थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में अवैध कच्ची शराब में लिप्त रहे अभियुक्त गणों को थाने बुलाया गया और सभी से भविष्य में अवैध कच्ची शराब विक्रय न करने , परिवहन न करने के संबंध में दो मौजूदा गवाह के साथ अंडरटेकिंग(वैधानिक वचन) शपथ पत्र लिया गया और भविष्य में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले , विक्रय करने वाले, और परिवहन करने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया । सभी को भविष्य में अगर शराब विक्रय करते हुए, परिवहन करते हुए और बनाते हुए पकड़े जाते हैं तो आबकारी अधिनियम के अलावा आईपीसी की गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु बताया गया । सभी के द्वारा भविष्य में शराब न बेचने का आश्वासन दिया ।