3 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार l
12 सितंबर ( महिपाल शर्मा )
पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली जब चेकिंग के दौरान रेगुलटर पुल के पास बड़े तड़के एक सेंट्रो कार की चेकिंग में पुलिस को कर से 154 पव्वे यानि 3 पेटी देशी शराब दबंग मार्का मिली l पुलिस ने शराब परिवहन करने वाले अमित मालिक पुत्र उपेंद्र मालिक निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरोली जिला मुज़फ्फरनगर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वाद दायर किया है l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पकडे गए अभिउक्त के पास से एक मोबाईल फोन और 11150/ रुपए भी बरामद हुए हैं l शराब परिवहन में उपयोग लाई जा रही सेंटो कार को भी सीज़ कर दिया गया है l पुलिस चुनाव को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, किसी को भी अवैध धंधा करने नहीं दिया जाएगा l गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा दिया है l