रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना खानपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने के ठिकानो कि तलाश के लिए ड्रोन कीमरो को कम पर लगाया हैं l उल्लेखनीय हैं कि पथरी थाने में शराब से हुई मोतो के बाद जिले में पुलिस कि किरकिरी हो रही हैं जिस पर अब पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गई हैं और जोरदार ढंग से चेकिंग अभियान चला कार अवैध शराब माफियाओ की कमर तोड़ने में जुट गई है l हालाजी पंचायत चुनाव में कौन किसे शराब बांट रहा है इसका पता लगाना बहुत कठिन होता है क्योंकि अधिकाश उम्मीदवार वोटरों को धन, बल, और सूरा से अपनी ओर खींचने का कम करते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बहुत बड़ी मात्र में निकली एवं पी जाती है जिस कारण पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाती है, लेकिन खानपुर पुलिस ने ड्रोन कैमरो द्वारा शराब बनाने के ठिकानो पर नजर रखनी शुरू की है तो अब शराब माफियाओ पर शिकांजा कसा जा सकेगा l यह काम सभी थानो में किया जाए तो मुमकिन है कि कहीं भी शराब न निकली जा सके l