थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशियों को थाना प्रांगण में उप जिलाधिकारी लक्सर महोदय, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय, जिला विकास अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर एवं खंड विकास अधिकारी महोदया द्वारा चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए*
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मध्यनजर रखते हुये थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव के समस्त प्रत्याशियों की थाना प्राँगण पर बैठक आयोजित की गई जिसमें उप जिलाधिकारी लक्सर महोदय, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय, जिला विकास अधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर खानपुर एवं खंड विकास अधिकारी महोदया सम्मिलित हुए | अधिकारी गणों द्वारा त्रिस्तरीय चुनाव मे विभिन्न पदो के समस्त प्रत्याशियों को स्पष्ट दिशा निर्देश निर्गत किए गए कि किसी भी दशा में दौराने निर्वाचन कच्ची शराब या अन्य किसी भी मादक पदार्थ का प्रयोग या वितरण करते हुए व कब्जे मे रखे हुये पाए जाने पर संबंधित प्रत्याशी/समर्थक/व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | जिला विकास अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर महोदय द्वारा आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी गई व नियमों का शतप्रतिशत पालन करने हेतुँ निर्देशित किया गया पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से क्षेत्रीय स्तर पर शांति व्यवस्था भंग न किए जाने की चेतावनी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व कानून का पालन न करने वालों के बिरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतुँ आदेशित किया गया। एसडीएम लक्सर महोदय द्वारा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दिए जाने संबंधी निर्देश दिए गए व प्रत्याशियों से शाँतिपूर्ण चूनाव करवाने मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।