उपनल कर्मचारियों ने की विधायक से नौकरी से ना हटाने की मांग
लक्सर आज उपनल कर्मचारी खानपुर विधायक उमेश शर्मा के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उपनल कर्मचारियों के द्वारा भरे मन से एक ज्ञापन खानपुर विधायक उमेश कुमार को सौंपा उपनल कर्मचारी गौरव कुमार ने बताया कि हमें सरकार के द्वारा ₹12000 प्रति माह पर स्वास्थ्य विभाग में रखा गया था अब हमारे पास नोटिस भेजकर हमारी सेवा समाप्त करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा हमने कोविड-19 काल में अपनी व अपने परिवार की परवाह नहीं की और कोरोना काल में लोगों की खिदमत करते रहे आज हमें बहुत दुख हो रहा है की अगर हमें हमारी नौकरी से हटा दिया गया तो हमारे सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा वही उपनल कर्मचारी अनुपमा ने बताया की हम स्वास्थ्य विभाग में उपनल के द्वारा भर्ती हुए थे आज हमें नोटिस दिया गया है कि आप लोगों को 31 मार्च के बाद हटा दिया जाएगा उसने कहा हमें व हमारे परिवार में भी कोरोना काल में मुसीबत आई फिर भी हमने रात दिन मेहनत की और अपनी ड्यूटी पूरी तरह निभाई अगर अब हमें हटा दिया गया तो हम मुसीबत में पड़ जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि आज हम खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के दरबार में अपनी फरियाद लेकर आए हैं रवि सैनी ने भी अपनी बात में कहीं की हमारी उमर एज हो जाएगी अगर हमें यहां से हटा दिया गया तो हमारे सामने भुखमरी आ जाएगी और हम मुसीबत से नहीं बच पाएंगे उनके साथ जो बच्चे मौजूद रहे उनमें गौरव कुमार विनीत कुमार रवि सैनी अनुपमा चरण सिंह मोहन कुमार दिलीप कुमार आमिर हसन सौरभ कुमार रोहित कुमार सचिन कुमार आदि दर्जनों उपनल कर्मचारी मौजूद रहे ।