प्रधान पद उम्मीदवार के पति पर हमले की कोशिश , लोगों में गुस्सा l
बहादराबाद 22 सितंबर ( महिपाल ) रावली महदूद में ग्राम प्रधान की उम्मीदवार अंजू सैनी के पति सोनू नौटियाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती देर रात जब वे अपनी पत्नि के चुनाव प्रचार से अपने निवासी ब्रह्मपुरी लोट रहे थे तब उनके घर के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखा कर डराने और प्रचार न करने का दबाव डाला l उनके शोर मचाने के बाद जब भीड़ एकत्रित हुई तो बदमाश अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए l सोनू नौटियाल ने कहा कि उनकी पत्नि को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिस कारण उनके विरोधी उन्हें डरा धमका कर चुनाव से बाहर कर देने की शाज़िश कर रहे हैं l सोनू ने अपनी जान का खतरा बता कर सुरक्षा की मांग की है l सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने कहा कि तहरीर मिली है जाँच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस की गस्त तेज कर दी गई है l