नारसन ब्लाक क्षेत्र के भगवानपुर चन्दनपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी मास्टर नौशाद द्वारा जनता के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क तेज जनता का कहना है कि इस बार नया प्रधान चुनना है और ऐसे प्रधान को चुनना है जो गांव में विकास करा सके 10 सालों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया और गांव में जगह जगह पर पानी भरा है। और पानी की निकासी से दो चार हैं ग्रामीणों का कहना है कि वर्धा पेंशन से लेकर गरीब के मकानों तक कुछ नहीं प्रधान द्वारा बनाया गया इसलिए अबकी बार मा0 नौशाद को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है ग्रामीणों ने बताया कि यह पढ़ा लिखा नौजवान युवा है शिक्षित है और गांव में अच्छी तरह से विकास कर पाएगा ऐसलिए चारों ओर मा0 नौशाद की ही चर्चा है जब हमने इस बाबत प्रधान पद के प्रत्याशी मा0 नौशाद से पूछा तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरा गांव में मुद्दा शिक्षा को लेकर है मैं अपने स्कूल को दसवीं से इन्टर तक करूंगा तथा गांव में पानी की निकासी को लेकर तालाब तक नाला एवं नालियों को दुरुस्त कर आऊंगा और गरीब जनता की अभी तब पेंशन आदि नहीं है उनके पेंशन कर आऊंगा और गांव को उज्जवल बनाने की कोशिश करूंगा इसी बात को लेकर जनता से बात की तो जनता ने नौशाद को प्रधान प्रत्याशी बनाने का पूरा पूरा मूड बना लिया है। और गांव का पूरा समर्थन नौशाद की ओर जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में सेहरा किसके सर पर बधता है। समर्थन में मौजूद। सुलेमान, बाबूजी, खुर्शीद, जहीर, अफजाल, अब्दुल करीम, सत्तार, इंतजार, मोहम्मद इकराम, अब्दुल रज्जाक, अकबर, आदि मौजूद रहे
Related Articles
10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट पहल सिंह राणा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध कच्ची शराब के कारोबारी की रोकथाम के लिए जनपद के सभी थानों में जन-जन के माध्यम से नशे के विरोध एवं छुटकारे हेतु चौपाल कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिए गए, जनता के बीच चौपाल […]
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l तकनीकी खामी के चलते कार बनी आग का गुब्बार, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू चालक ने कार से कूदकर बचायी जान दिनांक 1 जनवरी 2023 की रात्रि 23:21 पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा गंगनहर के पास कब्रिस्तान रोड पर एक कार में भयंकर आग लगने की सूचना पर फायर […]
हर वर्ष की भांति इस साल भी ईद-मिलादुन-नबी (बारहवफात) के अवसर पर जूलूस ए मोहम्मदी पाए चौकी स्थित बेगम ड्योढ़ी से भव्य रूप से आरंभ हुआ
रिपोर्ट हासिम खान हर वर्ष की भांति इस साल भी ईद-मिलादुन-नबी (बारहवफात) के अवसर पर जूलूस ए मोहम्मदी पाए चौकी स्थित बेगम ड्योढ़ी से भव्य रूप से आरंभ हुआ जुलूस के मुख्य आकर्षण सबसे आगे चल रहे भारत की शान तिरंगा रंग बिरंगी झाँकियाँ और हज़ारो की संख्या में लोग चल रहे थे जो तिलक […]