भगेडी महावतपुर वार्ड नंबर 27 सीट से जिला पंचायत सदस्य जावेद द्वारा जनता के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क तेज जनता का कहना है कि इस बार नया जिला पंचायत चुनना है और ऐसे प्रत्याशी को चुनना है जो गांव में विकास करा सके 10 सालों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया और गांव में जगह जगह पर पानी भरा है। और पानी की निकासी से दो चार हैं ग्रामीणों का कहना है कि वर्धा पेंशन से लेकर गरीब के मकानों तक कुछ नहीं प्रधान द्वारा बनाया गया इसलिए अबकी बार जावेद को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है ग्रामीणों ने बताया कि यह पढ़ा लिखा नौजवान युवा है शिक्षित है और गांव में अच्छी तरह से विकास कर पाएंगे। ऐसलिए चारों ओर जावेद की ही चर्चा है जब हमने इस बाबत जिला पंचायत प्रत्याशी जावेद से पूछा तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरा गांव में मुद्दा शिक्षा को लेकर है। मैं शिक्षा व्यवस्था अच्छी करूंगा। तथा गांव में पानी की निकासी को लेकर तालाब तक नाला एवं नालियों को दुरुस्त कर आऊंगा और गरीब जनता की अभी तब पेंशन आदि नहीं है उनके पेंशन कर आऊंगा और गांव को उज्जवल बनाने की कोशिश करूंगा इसी बात को लेकर जनता से बात की तो जनता ने जावेद को जिला पंचायत बनाने का पूरा पूरा मूड बना लिया है। और गांव का पूरा समर्थन जावेद की ओर जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में सेहरा किसके सर पर बधता है। समर्थन में काफी लोग मौजूद रहे।
Related Articles
विधायक द्वारा दरगाह साबिर पाक में हेलीकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा
विधायक द्वारा दरगाह साबिर पाक में हेलीकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा पिरान कलियर विधानसभा पिरान कलियर क्षेत्र दरगाह साबिर पाक में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा हेलीकॉप्टर से फूलों की पुष्प वर्षा की गई। और इस अवसर पर लोगों में काफी खुशी का माहौल नजर आया और लोगों का कहना यह है कि आने वाले […]
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार।
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार।लक्सर चेकिंग के दौरान पटाखा मारने वाली मोटरसाइकिल को रोकने पर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।जिसमें एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है और एक व्यक्ति फरार हो […]
विकास खण्ड बहादराबाद की दो ग्राम पंचायतों (खेडली,राजपुर) में कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lविकास खण्ड बहादराबाद की दो ग्राम पंचायतों (खेडली,राजपुर) में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत भारत सरकार कीजनलाभार्थी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए मा० प्रधानमंत्री जी का रिकार्डेड भाषण, विकसित भारत की संकल्प विडियों, चलचित्र, मेरी कहानी मेरी जुबांनी, सतत् कृषि गतिविधियों आदि का आई०ई०सी० वैन द्वारा उक्त दोनों ग्राम पंचायतों […]