केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड आप सभी से एक अपील करता है हम सभी क्षेत्र की जनता से निवेदन करते हैं कि चुनाव के इस दंगल में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी हाथों की लकीरो मैं छुपे राज की रेखाओं पर विश्वास करके चुनावी दंगल में कूद जाते हैं हमारा सभी से निवेदन है कि इस चुनाव के चक्कर में अपना भाईचारा समाप्त ना करें क्योंकि चुनाव के बाद फिर हम सब को यहीं पर रहना है हार जीत तो लगी रहती है चुनाव परिणाम के बाद सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र तथा गांव के विकास और उन्नति के लिए एक दूसरे का साथ देकर अपने गांव और क्षेत्र को विकास और तरक्की की राह पर ले जाने का काम करें और एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करें केंद्रीय सरकार हेल्प एसोसिएशन रजिस्टर्ड आपसे निवेदन करता है कि किसी भी व्यक्ति को चुनाव के दौरान कोई अपशब्द ना बोले क्योंकि कई बार अपशब्द या अफवाह के कारण समाज में एक दूसरे के प्रति जलन और गलतफहमियां पैदा हो जाती है जिसे रोकने में हम सबकी जिम्मेदारी है हमारा समाज विभिन्न जातियों और समुदायों में बटा हुआ है कई बार बेवजह की अफवाह कड़वाहट पैदा करती है ऐसी स्थितियों में ही सजग रहने की जरूरत होती है पंचायती राज चुनाव में ग्रामीण जनता को चाहिए कि वह किसी लौभ लालच में ना पड़े तथा उम्मीदवारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें यदि कोई उम्मीदवार आप को बरगलाने के लिए लोभ लालच देता है या जातिगत शब्द बोलता है या ऐसी कोई भी बात कहता है तो उसको अपनी ओर से रोके तथा सबसे पहले उसे ऐसा करने से रोकना चाहिए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव ग्रामीण विकास से सीधे जुड़े होते हैं और इन चुनावों में सही प्रत्याशियों का चुनाव ही ग्रामीण विकास का रास्ता सही करता है यदि जनता किसी लोभ लालच में आकर गलत प्रत्याशी का चुनाव कर देती है तो इससे गांव का क्षेत्र का विकास प्रभावित हो सकता है इसलिए अपने बच्चों के हितों का ध्यान में रखकर सही प्रत्याशी का चयन करें आपका अपना साथी एवं निवेदक केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अली एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम उमर एव प्रदेश महासचिव रीना मसीह केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड।
Related Articles
उमेश कुमार शर्मा ने मुझे नई रोशनी दी,क्रिकेटर मो०शमी उत्तराखंड के युवाओं की प्रेरणा के लिए स्वागत हेतु बुलाया मो०शमी को,उमेश शर्मा
रिपोर्टर सोमवीर सैनी उमेश कुमार शर्मा ने मुझे नई रोशनी दी,क्रिकेटर मो०शमीउत्तराखंड के युवाओं की प्रेरणा के लिए स्वागत हेतु बुलाया मो०शमी को,उमेश शर्मा रुड़की।भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी मो०शमी का रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा की ओर से भव्य स्वागत किया गया।हजारों की भीड़ अपने प्रिय खिलाड़ी […]
आज रुड़की में महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी धर्मशाला मैं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की एक आवश्यक बैठक की गई।
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी आज रुड़की में महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी धर्मशाला मैं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की एक आवश्यक बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता नरेश सिंह सैनी (चैयरमेन)ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव (संगठन)भोपाल सिंह सैनी ने कियाहरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बैठक में अपार प्रसन्नता व्यक्त की […]
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु साइड में आग लगाने से दो पशु झुलसे
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु साइड में आग लगाने से दो पशु झुलसे lलक्सर क्षेत्र के बालचंद वाला में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पशु साइड में आग लगाने से दो पशु बुरी तरह झुलस गए हैं विजेंदर सिंह निवासी ग्राम बालचंद वाला ने गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में एक पत्र देकर बताया कि जहां पर […]