Uncategorized

बहादराबाद के ग्राम इब्राहिमपुर एवं एकड़ के ग्रामीणों में हुआ मतगणना स्थल बहादराबाद पर जमकर बवाल

बहादराबाद के ग्राम इब्राहिमपुर एवं एकड़ के ग्रामीणों में हुआ मतगणना स्थल बहादराबाद पर जमकर बवाल पुलिस पर भी जमकर हुआ पथराव पुलिस ने इधर उधर भाग कर बचाई जान । ग्रामीणों का आरोप है के जिला पंचायत और भगतनपुर आबिदपुर की प्रधान पद के लिए धांधली की गई है बहादराबाद के मतगणना स्थल के बाहर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थर बरसाए पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई हकदार में अलीपुर गांव की ओर भाग निकले बताया जा रहा है कि मतगणना स्थल पर ग्राम प्रधान को निर्वाचित कर दिया गया जबकि दूसरे प्रतिबंधित प्रत्याशी की तीन बार रिकाउंटिंग कराई गई बावजूद इसके गलत तरीके से ग्राम प्रधान घोषित कर दिया गया उधर पुलिस आरोपियों के पीछे अलीपुर रोड तक भागी लेकिन आरोपी गन्ने के खेत में घुसकर भाग निकले पुलिस पथराव करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही ।

Like this:

https://widgets.wp.com/likes/#blog_id=201041158&post_id=4052&origin=indiatimes18.co.in&obj_id=201041158-4052-6335acd351701

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *