Uncategorized

मतगणना के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले 5 गिरफ्तार शेष की तलाश जारी l

मतगणना के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले 5 गिरफ्तार शेष की तलाश जारी l
प्रधान पद प्रत्याशी सहित कुल आठ नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत । सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है पहचान l

बहादराबाद 30 सितंबर ( महिपाल )

जनपद हरिद्वार के सबसे बड़े ब्लॉक बहादराबाद में दिनांक 28 और 29 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चली
बहादराबाद ब्लॉक की मतगणना राष्ट्रीय इण्टर कालेज रोहालकी विकासखण्ड बहादराबाद में दिनांक 28-09-2022 से प्रारम्भ हुयी । मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्चाधिकारी गणों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की डियुटी लगायी गयी थी । मतगणना स्थल भवन में व आसपास उ0नि0 समीप पाण्डे ,उ0नि0 शरद सिंह,उ0नि0 इन्दर सिंह गडिया और पीएसी आदि तैनात की गयी थी । मतगणना की प्रक्रिया दिनांक 28 व 29 -09-2022 की देर शाम तक चली परन्तु मतगणना की प्रक्रिया के दौरान भगतनपुर आबिदपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य पद एवं प्रधान पद निर्वाचन हेतू मतगणना में किसी कारणवश देरी होने पर प्रत्याशी आक्रोशित थे । मतगणना समाप्त होने के बाद ग्राम भगतनपुर आबिदपुर से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी श्रीमती रशिया पत्नी अजमल खान निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार चुनाव हार गयी उसके बाद वह अपने पति अजमल खान के साथ मतगणना स्थल से बाहर गेट पर आयी जहाँ पर इनके समर्थको लगभग 50-60 व्यक्तियों द्वारा मतगणना अधिकारियों के विरूद्ध रोष व्यक्त किया गया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । भवन के मुख्य गेट से लगभग 50 मीटर दूर अलीपुर रोड पर लगे बैरिकेटिंग के पास ये लोग एकत्र हो गये । इनके साथ मुकर्रम पुत्र हासिम निवासी ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार जिसने अपना इसी सीट के लिये जिला पंचायत सदस्य हेतू रवि नामक व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया था जो चुनाव हार गया था। और कुछ समय पहले ही मतगणना में गणना को लेकर रोष व्यक्त कर रहा था और मुकर्रम अपने समर्थको के साथ वही बैरिकेटिग पर एकत्रित हो गया । वहाँ पर मुकर्रम व रशिया के समर्थक जो मतगणना को लेकर आक्रोशित थे और मतगणना अधिकारियों और पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे । पुलिस ड्यूटी में नियुक्त द्वारा इनको काफी समझाया गया लेकिन ये नही माने और समय लगभग सांय 7-8 बजे ये सभी लोग आक्रोशित होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक राय होकर सामान्य उद्देश्य की पूर्ती के लिये इनके द्वारा पुलिस में नियुक्त अधिकारी और कर्म चारी गणो को गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुये एकदम से पुलिस द्वारा लगाये गये बैरिकेडस ( सरकारी सम्पत्ति ) को तोडना शुरू कर दिया , जब तक पुलिस कर्म गण इन्हे रोक पाते तब तक इनके द्वारा पुलिस कर्म चारियो पर ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया तथा मतगणना स्थल के बाहर सडक पर खडी मोटर साइकिलो व वाहनों में तोडफोड करने लगे तथा वहाँ पर स्थित कुर्सियों को भी तोडफोड की गयी इस पथराव में डियुटीरत निरीक्षक श्री बी एल भारती व थानाध्यक्ष बहादराबाद को आयी । पुलिस कर्म गणो द्वारा बामुश्किल अपनी जान बचायी और पुन: पुलिस बल को एकत्रित कर इनका पीछा किया तो अलीपुर रोड के समीप स्थित बाग से अहसान अली पुत्र नियामत अली निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार, कुर्बान पुत्र चांदखा साहिब पुत्र फुराकत, अशरफ पुत्र दिलशाद ,अनीश पुत्र स्व0रईस, निवासीगण इब्राहिमपुर द्वारा पुलिस अधिकारी गणों के समक्ष संज्ञेय अपराध कारित किया जिस कारण उपरोक्त अभियुक्त गणों को समय मौके से ही गिरफ्तार किया गया । 08 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिन्हे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *