लाल ढांग की घटना पर जिलाधिकारी ने बस दुर्घटना पर जताया शोक दिया हर संभव सहायता सहायता का आश्वाशन l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, लाल ढांग गांव से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही बरा की बीरोंखाल सिमड़ी बैण्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनने के बाद से ही पौड़ी जिला प्रशासन से लगातार सम्पर्क बनाये हुये हैं। उन्होंने जिला प्रशासन हरिद्वार के अधिकारियों को बस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के परिजनों आदि को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं, जिसके क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा एवं लालढांग पुलिस चौकी प्रभारी, लालढांग गांव पहुंचकर, ग्रामीणों को ढाढस बधाते हुये हर सम्भव मदद में लगे हुये हैं।