रिपोर्ट टिंकू राम
पथरी क्षेत्र के गांव रानीमजरा शिव मंदिर पर शुक्रवार को उषा हॉस्पिटल धनपुरा के द्वारा पूर्व प्रधान सुशील कुमार के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों व महिलाओं ने अपनी शुगर, ब्लडप्रेशर, बीपी, हड्डियों में कैल्शियम, की निःशुल्क जांच कराकर निःशुल्क दवाई प्राप्त कर शिविर का लाभ उठाया है।
इस दौरान डॉ सन्निपाल ने बताया इस शिविर में ग्रामीणों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लडप्रेशर, बीपी, हड्डियों में कैल्शियम की जाँच,की जा रही है। साथ ही जिसको जो बीमारी है उसके लिए फ्री में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
डॉ अंजली राजपूत स्त्री रोग विशेषज्ञ,ने बताया की महिलाओं की जाँच आदि की जा रही है जिसमे महिलाओ में केल्सियम, व ब्लडप्रेशर की ज्यादातर बीमारियां देखी गई है। जिनको निःशुक दवाइया उपलब्ध करा दी गई है। पूर्व प्रधान ने बताया कि निःशुक चिकित्सा शिविर में उन लोगो को बहुत लाभ मिला है जो असहाय गरीब परिवार के लोग है जो अपनी बीमारी का इलाज गरीबी की वजह से नहीं करा पाते है ऐसे सैकड़ों ग्रामीणों व महिलाओं ने निःशुक चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया है। उषा हॉस्पिटल पीआरओ लक्की सलूजा ने कहा कि समय समय पर स्वास्थ्य का चेकप कराने से बीमारी का पता चलने पर बीमारी का इलाज सही इलाज किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ फरमान, डॉ अमरीष,(मोनू),सीमा, शिवानी आदि उपस्थित रहे।