रिपोर्ट दिलशाद अली
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, युवक-तीन दिन से लापता
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार रोड स्थित पथरी पुल के पास आम के बाग में एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान साजिद पुत्र अख्तर उम्र 26 वर्ष निवासी लक्सर गांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक विगत 2 दिनों से घर से लापता था। युवक को परिजनों द्वारा तलाश किया गया लेकिन कोई जानकारी ना मिलने पर परिजनों ने युवक की गुमशुदगी लक्सर चौकी में दर्ज कराई थी। परिजनों को आज शाम जब युवक के शव मिलने की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि युवक के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात नंबर से संपर्क होने की जानकारी मिली है। वही मौके पर पहुंचे कोतवाली लक्सर एसएसआई मनोज कुमार सिरोला ने बताया कि लक्सर गांव का रहने वाले साजिद पुत्र अख्तर जो पिछले दो दिनों से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी। आज सूचना मिली की साजिद का शव एक आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ है मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मामले की जांच की जा रही है।