सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखो रुपए, पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा l
बहादराबाद 14 अक्टूबर ( महिपाल शर्मा )
बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखो रुपए ठगने का एक मामला थाना सिडकुल में सामने आया है जहाँ ठग ने एक युवक को सचिवालय में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर उससे 1,60,000/ रुपए हड़प लिए l रुपए लेने के बाद भी जब युवक की नौकरी नहीं लगी तो उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है और उसने थाना सिडकुल में तहरीर देकर ठगी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद ने अपनी तहरीर में बताया कि प्रदीप उनियाल पुत्र मयाराम उनियाल निवासी पशुलोक ऋषिकेश ने उसे सचिवालय में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर उससे एक लाख साठ हज़ार रुपए की रकम हड़प ली लेकिन जब काफ़ी समय बीतने पर भी उसे नौकरी नहीं मिली और न ही पैसे वापस मिले हैं, तब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है l पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज़ करा कर कार्यवाही की मांग की है l थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया है जिसकी धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं l