नहीं रहें अंग्रेजी अख़बार के पुरोधा पुष्कर राज l
बहादराबाद 15 अक्टूबर ( महिपाल )
हरिद्वार उत्तराखण्ड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एकमात्र अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र के संपादक पुष्कर राज कपूर जी का आज आकस्मिक निधन होने का समाचार प्राप्त होते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई पुष्कर राज कपूर एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी मेहनत लगन व परिश्रम से ही एकमात्र अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र दि हाक का प्रकाशन लगातार पैंतालीस वर्षो से किया जा रहा था साथ ही हिंदी दैनिक दि हाक का बीस वर्षो से पुष्कर राज कपूर के द्वारा संपादित व प्रकाशित किया जा रहा था उनके निधन से पत्रकारिता जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई हैं उनके निधन के समाचार से देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन बहादराबाद ने एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण कर परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति की कामना की साथ ही उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना प्रदान की l इस अवसर पर भारत भूषण चंदेला,पंकज जायसवाल,मा.महिपाल शर्मा,सनत शर्मा,प्रवीण पेगवाल,दीपक मौर्य,डॉ.अर्जुन नागयान, मनीष पाल,ज्ञान प्रकाश पाण्डेय,संजय लाम्बा,सुधीर चावला,प्रमेंद्र नारायण,प्रमोद गौतम,सुखदेव निर्भय, विशाल कुमार,आशीष शर्मा, नवनीत शर्मा,कुलदीप कुमार, मित्र पाल,धर्म राज,भंवर सिंह आदि उपस्थित रहें।