रिपोर्ट महिपाल शर्मा
आस्था सामाजिक संस्था द्वारा खंड विकास बहादराबाद के अम्बेडकर पार्क जगजीतपुर में 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है l
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अर्चना द्वारा अवगत कराया गया कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के हस्तशिल्प यों के साथ साथ राजस्थान हरियाणा सहारनपुर बरेली गुजरात दिल्ली फिरोजाबाद आदि जनपदों के हस्तशिल्प यों द्वारा भी अपने उत्पादों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है
श्रीमती श्रीमती अंजू रानी ने सभी स्टालों के भ्रमण के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की हस्तशिल्प प्रदर्शनी जहां एक और हस्तशिल्प यों को उनके उत्पाद बेचने में सहायक होंगे वहीं दूसरी ओर युवक युवतियां इन से प्रेरणा लेकर हस्तशिल्प के माध्यम से अपने कारोबार को प्रारंभ कर सकेंगे मेले में हस्तशिल्प उत्पादों के साथ साथ बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले ऊंट की सवारी आज की भी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है उक्त को सभी के द्वारा सराहा गया है
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेविका अंजू रानी, अजय दास महाराज, विसु वालिया, संदीप कुलदीप, राजेंद्र शर्मा कृष्ण कुमार सक्सेना, विनोद कुमार मल्होत्रा एवं अक्षत द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं l