रिपोर्ट महीपाल शर्मा
बहादाराबाद रोहालकी किशनपुर निवासी समाज सेवी अमित कीमर पुत्र ओमीचंद ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिख कर आगामी 1 अप्रैल से बहादराबाद से रोहालकी जाने वाली सडक की मरम्मत न कराए जाने पर अमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है l उल्लेखनीय है कि बहदारबाद से रोहालकी किशनपुर को जोड़ने वाली सार्वजानिक निर्माण विभाग कि सडक एन दिनों बड़े बड़े गढ़ो में तब्दील हों गई है जिस पर पैदल तक चलना दुर्घटनाओ को दावत देने के सामान है, जहाँ आए दिन दुपहिया वाहन सवार सड़क के गढ़ो में गिर कर चोटिल हों रहे हैं, वहीं इस सडक पर राष्ट्रीय इंटर कालेज, ए एन एम कॉलेज, पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज सहित दर्जनों स्कूल हैं जहाँ प्रतिदिन सेकड़ो बच्चे स्कूलो में पढ़ने जाते जे जिन्हे हमेशा दुर्घटना का भय लगा रहता है, यह सड़क दर्जनों गाँव का मुख्य संपर्क मार्ग है जो बहदराबाद को लक्सर, पथरी, रुड़की से जोड़ता है l सडक कि दुर्दशा को देखते हुए अमित कुमार ने पहले भी भूख हड़ताल कि थी जिसे जल्द बनवाने के आश्वाशन पर समाप्त कराया था लेकिन 5 माह से भी अधिक समय बीतजाने के बाद भी सडक कि मरम्मत नहीं कि गई जिस पर अमित ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही सडक कि मरम्मत का काम शुरू नहीं किया तो वे अमरण अनशन पर बैठ जाएगे l