Uncategorized

उप जिलाधिकारी ने ब्लॉक बहा दराबाद के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई शपथ l

उप जिलाधिकारी ने ब्लॉक बहा दराबाद के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई शपथ l

बहादराबाद 17 अक्टूबर ( महिपाल ) हाल हीए संपन्न त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत के चुने हुए सदस्यो को आज ब्लॉक के सभागार में उप जिलाधिकारी पुरण सिंह राणा एवं विकास खंड अधिकारी मानस मित्तल ने पद एवं गोपनीयता कि शपथ दिलाई l
शपथ ग्रहण समारोह में ब्लॉक बहादराबाद के 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों कि शपथ लेनी थी लेकिन दो सदस्यों श्यापुर से सोनिया सेमवाल एवं बन गंगा से बबीता के अनुपस्थित रहने के कारण 38 सदस्यों को ही शपथ दिलाई जा सकी l वहीं ब्लॉक प्रमुख के रूप में आशानेगी हो आदर्श टिहरी नगर, जेष्ट उप प्रमुख उधम सिंह जो अत्मल पुर बोंगला एवं कनिष्ट उप प्रमुख जों भगतनपुर आबिद पुर से चुने गए है को भी पड़ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l इस अवसर पर ब्लॉक से चुन कर आए बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे l शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी ने कहाँ कि क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक कल ( आज ) ब्लॉक सभागार में आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों पर विचार किया जाएगा l इस अवसर पर नजामा गाडोवाली, खुशनुमा सराय, मोनिका जमालपुर कला, रवि कुमार पंजान्हेडी, पार्वती देवी गेंडीखाता, पिंकी रसूलपुर मीठी बेरी, राजेस्वरी लालढांग, आरती संघीपुर, शेर आलम भगतन पुर आबिदपुर 1, गुलिस्ता मोहम्मदपुर कुनहारी, कल्पना शिवनगर, सरिता बादशाह पुर मोहम्मद सुलेमान नसीरपुर कला, मौ. मुस्तफ़ा पदार्था, निशा देवी फेरुपुर रामखेड़ा, पूजा काटरपुर अलीपुर, चंद्र किरण बहादरपुर जट्ट, अंजुम गढ़, राशिदा राजपुर, रुपाली आनेक्की हेत्तमपुर, नासिर सलेमपुर महदूद 1, सुनीता सलेमपुर महदूद 2, लोकेश दादूपुर गोविंदपुर, देवेंद्रपाल रावाली महदूद 2, संजय कुमार बहादराबाद, अलीपुर इब्राहिमपुर से तनुज चौहान, कसमपुर से सरस्वती, बोद्दाहेड़ी से गुलशामा, मीनू औरंगाबाद, दीपा हज़ारा ग्रंट, दीपा रानी सोहलपुर सिकरोड्डा, नदीम अहमद जसवावाला उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *