रिपोर्ट महीपाल शर्मा
बहादराबाद कोविड -19 आउटसोर्स उपनल, टीएन एम, पी आर डी कर्मचारियों की सेवाए समाप्ति के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर कर्मचारियों में स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हों गया है l कर्मचारियों ने आज एक पत्र हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक के माध्यम से मुख्य मंत्री को प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है l उल्लेखनीय है कि कोविड -19 के समय जब पूरा देश घरों में कैद था उस समय स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स पर विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की थी जिनमे लेब टेक्निशियन, स्टॉफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मेशिस्ट वार्ड बॉय, वार्ड आया, ड्राइवर, एवं सफाई कर्मचारियों की नियक्ति की थी नियक्ति के समय उन्हें आवास एवं भोजन का भी आश्वासन दिया गया था जो कुछ समय पश्चात ही बंद कर दिया गया था, उस समय जब कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा था ऐसे समय में भी उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा की थी लेकिन उन्हें गत 7 माह से वेतन तक नहीं दिया गया और अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनकी सेवाए 31 मार्च से समाप्त किए जाने का आदेश पारित कर दिया है l ऐसे में जब उनका परिवार पहले से ही भुखमरी और मानसिक अवसाद से गुजर रहा है उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है l उक्त आदेश के मिलने से सभी कर्मचारी गत 28 मार्च से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं l ज्ञापन देने वाले कर्मचारियों ने कहा है कि अगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनकी सेवाए समाप्त की तो मज़बूर हों कर उन्हें धरने प्रदर्शन पर विवश होना पड़ेगा l उन्होंने मुख्य मंत्री से आग्रह किया कि उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप कर उन्हें सेवा में रखा जाए और उनका बकाया वेतन शीघ्र दिलाया जाए l ज्ञापन देने वालों में