सीएमओ नहीं कर रहे कार्रवाई अवैध चल रहे हैं हरिद्वार में हॉस्पिटल।
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
लंढौरा क्षेत्र में चल रहे अवैध हॉस्पिटल कर रहे हैं लोगों की जान से खिलवाड़ स्वास्थ्य विभाग जानकर भी बना हुआ है अनजान। जिसके चलते क्षेत्र में अनेकों हॉस्पिटलों खुल रहे हैं वहीं सूत्रों ने बताया है कि हरिद्वार सीएमओ क्षेत्र में कभी आते भी नहीं है इसके चलते और जनपद में बड़े स्तर पर फर्जी हॉस्पिटल खुल रहे हैं वहीं फर्जी हॉस्पिटल में ना जाने कितनी मौत हो चुकी है पर सीएमओ हरिद्वार कार्रवाई तो दूर की बात है पर क्षेत्र में आना भी जरूरी नहीं समझ रहे हैं। सूत्रों ने बताया हरिद्वार जनपद क्षेत्र के लंढोरा मंगलौर लक्सर आदि शहरों एवं कस्बों में बड़े स्तर नियमों को ताक पर रखकर हॉस्पिटल खुल रहे हैं और इन हॉस्पिटलों में डिलीवरी से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जाता है जिसमें ना तो अनुभवी स्टाफ है और ना ही डॉक्टर वहीं क्षेत्र में गत महीनों में डिलीवरी के दौरान कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है पर सीएमओ हरिद्वार जान कर भी अंजान बने हुए हैं।
हरिद्वार जनपद में ऐसे सीएमओ का क्या फायदा जो क्षेत्र में जाकर निरीक्षण में कार्रवाई न कर सके वहीं अगर सीएमओ हरिद्वार मंगलौर लंढौरा लक्सर क्षेत्र में चल रहे हॉस्पिटलो पर जांच करें तो ना जाने कितने खामियां उजाकर होगी।