पति से परेशान होकर पत्नी ने लगाई फांसी। पति था जुहारी
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में फास्ट फूड का स्टॉल लगाकर घर का खर्चा चलाने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक विवाहिता का पति दिवाली पर जुए में घर के जेवर और जमा पूंजी हार गया था जिससे परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। विवाहिता अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई है विवाहिता मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली थी।
सिडकुल कोतवाली प्रदीप उनियाल ने बताया की प्रभा पत्नी राजेंद्र निवासी ग्राम बैरती, चौखटिया अल्मोड़ा नवोदय नगर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी प्रभा का पति राजेंद्र आईटीसी कंपनी में काम करता है जबकि प्रभा घर के खर्चे को चलाने के लिए शाम को फास्ट फूड का स्टॉल लगाती थी।
बताया जा रहा है की दिवाली पर जुआ खेलते हुए आरोपी राजेंद्र में अपनी पत्नी प्रभा के जेवर गिरवी रख दिए और जमा पूंजी जुए में हार गया। इसका पता जब पत्नी को लगा तो पत्नी ने हताश होकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है