रिपोर्ट महिपाल शर्मा
क्षेत्र के निजी स्कूलों द्वारा एडमिशन एवं अलग-अलग मदों में अभिभावकों से फीस वसूलने के विरोध में अभिभावक संघर्ष समिति कि एक बैठक सुभाष नगर में हुई जिसमें सर्वसम्मति से आठ लोगों की एक कमेटी चुनी गई और 7 अप्रैल को जिलाधिकारी हरिद्वार एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार महोदय को प्रातः11:00 बजे एक जुलूस के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया जाएगा 7 तारीख से पहले अधिक से अधिक अभिभावकों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे।जिसमें निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अंकुश लगाने की मांग की जाएगी तथा पुनःएडमिशन के नाम पर उसी स्कूल में हजारों रुपए अभिभावकों से लिया जा रहा हैं कोरोना काल में किस तरह से नौकरियां खत्म हुई शिक्षकों को आधा ही वेतन मिला उसके बावजूद फीस पूरी गई।
अभिभावकों ने अपने बच्चों की फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं दिला पाए हैं।
अभिभावक संघर्ष समिति के गठन में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और इंकलाबी मजदूर केंद्र ने पहल कदमी लेकर आम जनमानस की समस्या को उठाने का प्रयास किया हैं।
अभिभावक संघर्ष समिति के सदस्य दीपा,सोनी,गीता,नीमा,सुशीला,प्रियंका,अरविंद कुमार,सोनू कुमार,कल्लू भाई प्रगतिशील महिला एकता केंद्र कि नीता,दीपा एवं बसंती इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार,बृजेश कुमार,नीरज चौधरी,अवधेश कुमार,सुनील रावत,कल्लू भाई, सोनू कुमार,अरविंद कुमार,खष्टी,सोनिया सिंह, संगीता,ममता,रश्मि,नीतू,प्रियंका रावत,पंकज शुक्ला,अंगद शुक्ला आदि उपस्थित रहें।