रिपोर्ट मेहरबान मलिक
खबर लंढोरा से
किसी अज्ञात जानवर ने बनाया भैंस के कटड़े को अपना शिकार
कोतवाली लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डौसनी में किसी अज्ञात जानवर ने एक भैंस के कटड़े को बुरी तरह नोच डाला कई हिस्सों में काफी खतरनाक तरीके से उखाड़ने पर रात उस कटडे की जान चली गई रात में किसी वक्त अज्ञात जानवर के हमला करने से उस कटड़े के ऊपर इस तरह से जख्म बना दिए की गांव वाले भी सुबह जब उठे तो देखकर हैरान हो गए की यह निशान किस जानवर के हैं जो इतनी बुरी तरह नोचने पर पशु की जान चली गई और रात में किसी को खबर भी नहीं हुई इस घटना को देखकर सभी गांव वाले हैरान हैं की हमला किस जानवर ने किया है ग्राम डौसनी में पशु की हालत इतनी बदतर देखकर दहशत का माहौल बना हुआ है अतः जांचकर्ताओं से अनुरोध है की जल्द से जल्द इस अज्ञात जानवर की खोज की जाए ताकि इसकी चपेट में कोई और पशु या गांव का व्यक्ति ना आ जाए