लक्सर तहसील क्षेत्र के बादशाहपुर मोहना वाला के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे के समक्ष की शिकायत जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के आदेश आपको बताते चलें कि मोहना वाला गांव के जंगल में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ों को प्रधान पति बबलू ने रातों-रात कटवा कर नौ दो ग्यारह कर दिए हैं जिसकी भनक ग्रामीणों को पड़ी ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में लेकर काटने वाले के ही सुपुर्द कर दिए जिससे ग्रामीण और भी ज्यादा आग बबूला हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी के सामने रखी जिस पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी की ओर से कार्रवाई के आदेश दिए गए जब हमने इस बाबत ग्रामीण से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की जमीन से सैकड़ों पेड़ रातों-रात काट दिए गए और जब हमें पता चला तो एक ट्राली माल मौके पर था लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई आज हमने इसकी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिसमें बताया गया कि मौजूदा प्रधान पति बबलू ने इन पेड़ों को कटवा कर नौ दो ग्यारह कर दिया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं
Related Articles
रुड़की।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन में कैसी-कैसी चुनौतियों का सामना करके पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखता है
रुड़की।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी ने कहा कि पत्रकार अपने जीवन में कैसी-कैसी चुनौतियों का सामना करके पत्रकारिता की मशाल को जलाए रखता है और आज के दौर में पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा की जिम्मेदारी भी इन्हीं की है।उक्त् विचार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रेस क्लब रुडकी द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में […]
एक और नशे का सौदागर लगा पुलिस के हाथ l
एक और नशे का सौदागर लगा पुलिस के हाथ lबहादराबाद 19 सितंबर ( महिपाल )रानीपुर पुलिस ने गढ़ मीरपुर निवासी तस्लीम पुत्र हाजी मोहम्मद को 5.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में वाद दायर कर जेल भेज दिया है l
बिना कनेक्शन बिजली से स्टोन क्रेशर चला रहे मालिक के खिलाफ बिजली विभाग ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज़
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l बिना कनेक्शन बिजली से स्टोन क्रेशर चला रहे मालिक के खिलाफ बिजली विभाग ने पथरी थाने में मुकदमा दर्ज़ कराया हैं l गौर तलब हैं कि श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर पर विभाग का पहले से ही 15 लाख रुपया बकाया चला ा रहा है l पिछला बिल जमा न करने के […]