रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा व्यापार मंडल अध्यक्ष सरफराज अली के यहां शिष्टाचार भेंट बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी उन्होंने शिष्टाचार भेंट बैठक को संबोधित करते हुए कहा हम सब एक है और हम सबको मिलजुल कर रहना चाहिए जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के समय बताया की गरीब जनता के हक के लिए वह हमेशा काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे उन्होंने बताया लक्सर रेलवे पुल,वह सिकरौडा, भगवानपुर पुल बनवाने में उनकी अहम भूमिका रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष सरफराज अली ने बैठक में पहुंचे सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया। बैठक में मौजूद। व्यापार मंडल अध्यक्ष सरफराज अली, अनीस कसार, वरुण अग्रवाल, जोगिंदर यादव, दुर्गेश जताना, मुजम्मिल अली उर्फ गुड्डू, मुदस्सीर, डॉक्टर हारून, कपिल, मौतसीन, जुल्लू नजरिया, इरफान, नबिया सद्दी, नसीम, अलीजान, दिलशाद शेख, परवेज, शहीद अहमद, नदीम, आदि लोग मौजूद रहे