रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
सिडकुल पुलिस ने मोबाईल झपट्टा मार को मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर जेल भेजा l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त हिपेंद्र पुत्र दिलेरम निवासी ओरंगपुर तारा बिजनौर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौपा जिसने प्रभाकर गौड पुत्र महेन्द्र गौड निवासी ग्राम खिजरपुर पोस्ट बहोरिकपुर अम्बेडकर नगर हाल निवासी पानी की टंकी के पास रावली महदूद का मोबाईल मोटर साईकिल पर सवार होकर पीछे से झपट लिया था l मोबाईल झपट्टा मार को लोगो ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया l पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया है, वहीं उसकी बिना नंबर की मोटरसाइकिल को सीज़ कर दिया है l