खानपुर विधायक ने लक्सर बाजार में डेंगू से बचाव के लि दवाई का छिड़काव करवाया।
लक्सर खानपुर विधायक के द्वारा डेंगू से बचाव के लिए लक्सर नगर पालिका क्षेत्र के बाजार में ट्रैक्टर से दवाई का छिड़काव किया कराया गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू का प्रकोप पूरे भारत में अपने पांव पसार रहा है। उसी को देखते हुए मैंने जहां से भी खबर मिल रही है, वही ट्रैक्टर दवाई के छिड़काव लिए भेज दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा इसमें कोई राजनीति का मसला नहीं है की मैं कहीं रहूं लेकिन फिर भी जहां पर खबर मिलेगी कि डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा है। वहां तुरंत थी हमारे द्वारा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 9 नवंबर को उत्तराखंड यूपी बॉर्डर नारसन से एक भ्रष्टाचार अत्याचार के खिलाफ रैली निकाली जाएगी। जो नारसन बॉर्डर से होते हुए नगला इमरती ओवर ब्रिज पर नीचे उतर कर लंढौरा तक आएगी, उन्होंने कहा सभी लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर काम करें अगर कोई अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं पर भी कितना बड़ा अधिकारी हो अगर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाए तो उसकी सूचना मेरे कार्यालय पर दे। जिससे उसमें अग्रिम कार्रवाई की जा सके।