Uncategorized

डेंगू को लेकर बाज़ारो में कराया दवा का छिड़काव l

डेंगू को लेकर बाज़ारो में कराया दवा का छिड़काव l
बहादराबाद 7 नवम्बर ( महिपाल )
जानलेवा डेंगू के बढ़ते मामलो को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीनाक्षी चौहान की ओर से ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने आज बाज़ारो में दवा का छिड़काव कराया, उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए कीट नाशक दवा का छिड़काव करने से डेंगू का मच्छर मर जाता है लेकिन डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए केवल दवा का छिड़काव ही एकमात्र हल नहीं है इसके लिए जनता को भी जागरूक रहने की जरुरत है l उन्होंने कहा कि जनता अपने आसपास पानी न जमा होने दे और सफाई का ध्यान रखें तो हम डेंगू मच्छर के काटने से बच सकते हैं l उल्लेखनीय है कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कोरोना काल में अपनी विधान सभा में आने वाली 6 ग्राम पंचायतों के लिए 30 लाख की कीमत की 12 ईरिक्शा कूड़ा उठाने और 6 दवा छिड़कने के टेंकर खंड विकास को दिए थे, लेकिन ग्राम पंचायतों के गठन न होने के कारण दवा छिड़कने के टेंकर ऐसे ही जंग खा रहे हैं, कुछ टेंकर तो भाजपा कार्यकर्ताओ के घरों के बाहर खड़े हैं जिनका प्रयोग नहीं हो रहा है l हलाकि अब पंचायतों का विधि पूर्वक गठन हो गया है लेकिन ग्राम पंचायतों में बजट का न होना अभी भी साफ सफाई और दवा के छिड़काव में समस्या पड़ेगा ल ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत की कॉलोनीयों का है जहाँ न तो नियमित कूड़ा उठाया जाता है और न ही नालियों की सफाई की जा रही है जहाँ बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है l जबकि सफाई के नाम पर एनजीओ हर घर से प्रतिमाह धन वसूल रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *