Uncategorized

भ्रष्टाचार अत्याचार के खिलाफ रैली में उमड़ा जनसैलाब जगह जगह आतिशबाजी व फूलों से किया विधायक का स्वागत।

भ्रष्टाचार अत्याचार के खिलाफ रैली में उमड़ा जनसैलाब जगह जगह आतिशबाजी व फूलों से किया विधायक का स्वागत।
लक्सर खानपुर विधायक के द्वारा भ्रष्टाचार व अत्याचार के खिलाफ नारसन बॉर्डर से निकाल रहे रैली में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा का जगह जगह आतिशबाजी व फूलों की बरसात से स्वागत किया गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज इस रैली का जो मकसद था वह अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ था ।उन्होंने कहा सभी बलाको मैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है गरीब लोगों के टीन सैड के पैसे मकानों के पैसे और विकास कार्यों के पैसे अधिकारियों की मिलीभगत से हड़प किया जा रहा है। उन्होंने कहा मैंने एक छोटे से गांव मुंडाखेड़ा खुर्द की पाइप लाइन जो खेतों में पानी के लिए बिछाई जाती है उसकी जांच कराई तो उसमें भ्रष्टाचार पूरी तरह से पाया गया। उन्होंने कहा उन लोगों को बचाने के लिए मेरे पास ना जाने कितने सिफारिश करने वाले आए। मैंने कहा अगर मैं इस भ्रष्टाचार को उजागर नहीं करूंगा या इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाऊंगा तो यह लोग आगे और बड़ा भ्रष्टाचार करेंगे। इसीलिए उन्होंने एक मिसाल भी दी की एक गांव में सभी आने जाने वाले को जख्मी करता था तो सभी गांव के लोग उस गांव को छोड़ कर चले गए एक व्यक्ति वहीं रह गया कुछ दिनों के बाद उन लोगों ने सोचा कि उसकी हालत देख ले क्या होगी ।आकर देखा तो वह खाट पर पड़ा हुक्का पी रहा था ।उससे पूछा भाई मामला क्या है उसने कहा मैंने एक कववे को मार कर छत पर टांग रखा है तो कौवे गांव छोड़कर चले गए वहां पर दोबारा कोई कव्वा दिखाई नहीं दिया ।उन्होंने कहा हरिद्वार जिले का किसान बहुत परेशान है किसान आयोग भी सरकार के द्वारा अभी तक नहीं बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री में 70% रोजगार स्थानीय निवासी को मिलना चाहिए ।उस नियम को भी फैक्ट्री मालिक मान नहीं रहे हैं। मजदूरों के बारे में भी कोई आयोग नहीं बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक 60 वर्षीय बूढ़ी मां का टीन सैड आया था ।जो उसके घर पर नहीं बनाया गया उसको दूसरे का बनाकर पैसा हड़प लिया गया। उन्होंने कहा खानपुर के लोग किसी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लेकर रुड़की या हरिद्वार जाते हैं। वहां पर भी डॉक्टरों के नखरे उनको देखने पड़ते हैं किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा आज तक लोगों की सुविधा के लिए यह काम भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा मैं खानपुर विधानसभा में स्कूल और अस्पताल सही तरह से करवाने की कोशिश करूंगा। जिससे लोगों की परेशानी का हल हो सके उन्होंने वहां पर आया जनसैलाब से भी हाथ उठाकर पूछा कि क्या मुझे हरिद्वार से सांसद लड़ना चाहिए तो सभी ने जोर-जोर नारे लगाकर कहा कि हरिद्वार का सांसद कैसा हो उमेश शर्मा जैसा हो लंढौरा मैं विशाल रैली का जो आयोजन किया गया उसमें हजारों मुख्य लोगों का जनसैलाब देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *