Uncategorized

सड़क के बीच में भिड़े दो आवारा सांड l

सड़क के बीच में भिड़े दो आवारा सांड l
बहादराबाद 13 नवम्बर ( महिपाल ) सिडकुल के राजा भिस्कुट चौक पर आज सुबह दो आवारा सांडो में भिड़ंत हो गई जिस कारण घंटो तक सड़क का यातायात प्रभावित हुआ दुकानदार और राहगीर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की तलाश करते रहे l
उल्लेखनीय है कि एन दिनों क्षेत्र में जंगली जानवरो सहित आवारा पशुओ ने भी आतंक मचा रखा है जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर पद रहा है l क्षेत्र में काफ़ी लम्बे समय से जंगली जानवरों तेन्दुओ, गुलदार ने आतंक मचा रखा है जूसमे कई लोग घायल भी हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई जगली जबवार वन विभाग द्वारा लगाए गए पोंजरो में नहीं फंसा है, वहीं सड़क किनारे अथवा सड़कों के बीच डेरा डालने वाले सांड जो यातायात को तो प्रभावित करते ही हैं वहीं आते जाते लोगों को घायल करते रहते हैं l
आज भी दो आवारा सांडो ने राजा भिस्कुट चौक पर सडक के बीचो बीच घंटो तक जोर आजमाइश की जिस कारण यातायात पूरी तरह टप हो गया ओर लोग बाग, दुकानदार अपनी जन बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की तालास में इधर उधर भागते रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *