Haridwar News

विधायक आदेश चौहान ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे जी के साथ हुई लंबी बैठक

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l


दिल्ली मे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के नेतृत्व में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे जी के साथ हुई लंबी बैठक में भेल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष केंद्रीय विद्यालय में पुनः प्रवेश शुरू करने एवं भेल के संविदा श्रमिकों की मुख्य समस्या कोड नंबर व्यवस्था को पुनः शुरू करना रखा उन्होंने कहा कि संविदा श्रमिकों का लगातार भेल के माध्यम से रोजगार बना रहे इसके लिए उन्हें कोड नंबर देना बहुत जरूरी है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके भेल की वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार के द्वारा शीघ्र ही बाजार में भेल के बकाया भुगतान के लिए उचित प्रयास किए जाने चाहिए भेल टाउनशिप के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भेल प्रबंधिका एवं अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण पूरे टाउनशिप की सड़कें काफी लंबे समय से बनाई नहीं गई जिसके कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं हो रही है शीघ्र ही वहां पर सड़कों का कार्य किया जाना नितांत आवश्यक है भेल ईoएमoबीo से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि लंबे समय से भेल ईoएमoबीo से जुड़े अध्यापकों के सातवें वेतन आयोग से संबंधित समस्या का अभी शीघ्र निस्तारण होना अति आवश्यक है ताकि संबंधित अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल सके साथ ही भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय एवं भेल ईoएमoबीo के अन्य शिक्षा संस्थानों को भी भविष्य में भी चलाते रहना जरूरी है केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे ने सभी विषयों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का भेल जैसे संस्थानों के वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह जल्द ही धरातल पर दिखाई देंगे तथा अन्य विषयों के लिए शीघ्र ही भेल से संबंधित अधिकारियों को तलब कर इन सभी समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल हो गया है
इस अवसर पर भाजपा रानीपुर विधानसभा चुनाव संयोजक बृजेश शर्मा,शिवालिक नगर मंडल महामंत्री राधेश्याम पाल,उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ,सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंघानियास सहित सुभाष पुरोहित, अनिल मौर्य,चंद्रशेखर,पवन वर्मा, नितिन कुमार,रवि दुबे महेश तिवारी अमित थपलियाल वीरेंद्र चौहान प्रेमचंद सिमरा सहित भेल कर्मचारी भी बैठक में शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *