Uncategorized

पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार l

पचास हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार l

बहादराबाद 18 नवम्बर ( महिपाल )
बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर पटरी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है l बीते दिनों रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 4 बदमाशों ने चेतक पुलिसकर्मियों पर हमला किया था जिसमें 1 पुलिसकर्मी की आंख थोड़ी थी। जिसमें पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कुछ बदमाशों को जेल भेज दिया था उसमें से बदमाशों के गैंग का लीडर देवराज फरार चल रहा था जिसमें पुलिस ने पचास हजार का इनाम भी रखा हुआ था l आज शुक्रवार सुबह के समय रूटिंग गस्त कर रही पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी वह घटनास्थल पर ही बदमाश को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। सूचना पर आला अधिकारियों को दी गई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई l एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि बदमाश की पहचान रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले फरार पचास हजार के इनामी बदमाश देवराज के रूप में हुई है जिसके पैर में गोली लगी है और बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *