छात्रों ने सड़क को ही पार्किंग बना डाला l
बहादराबाद 18 नवम्बर ( महिपाल )
बहादराबाद हरिद्वार हाइवे को स्कूलों में पढ़नेवाले छात्रों ने पार्किंग बना दिया जहाँ ऐसे छात्र जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं है जिन्हे स्कूल संचालको द्वारा स्कूलो में वाहन नहीं लाने दिया जाता है वें अपने वाहनों को स्कूल के बाहर छोटी नहर पटरी निपर खड़ा कर स्कूलो में प्रवेश कर जाते हैं जो दुर्गाटनाओ को दावत दे रहे हैं l उल्लिखिनीय हैं कि बहादराबाद पुलिस ने स्कूल संचालको
को एक सप्ताह पूर्व भी निर्देशित किया था कि ऐसे छात्रों के खिलाफ स्कूल संचालक कड़े कदम उठाए अन्यथा पुलिस ऐसे वाहनों को जब्त कर लेगी लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है l ऐसी ही स्थिति हंस आई हॉस्पिटल कि भी है जहाँ सडक पर खड़े vवाहन दुर्गाटनाओ को दावत दे रहे हैं जबकि हॉस्पिटल के पास काफ़ी जगह है लेकिन वे अपने ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों और उनके तिमारदारों के वाहनो को सड़क पर पार्क करे रहे हैं l यही नहीं स्कूली छात्र जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं हैं वे भी दुपहिया वाहनों को चलाते हैं और अपने वाहनों जो स्कूलों के पास बसी कॉलोनीयों में पार्क कर रहे हैं l सी पी यू भी अब न तो कहीं चेकिंग करती हैं और न ही बिना वैध लाईसेन्स वाहन चालकों का चालान ही काटती है जिस कारण छात्र बिना किसी भय kके बिना लाइसेंस अपने वाहनों को सड़कों पर दौड़ते रहते हैं l