स्वयं सहायता समूह को बाँटे चैक l
महिपाल शर्मा
lब्लॉक बहादराबाद की सात बहुद्देशीय किसान सीमित के अन्तर्गत आने वाले गांव की महिला समूहों को रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा सरकार के उपक्रम में सहायतार्थ लघु रोजगार हेतु सहायता राशि के सत्तर चैको का वितरण किया गया l जिसमें समूहों में महिलाओं द्वारा मोमबत्ती, अगरबत्ती,आदि जैसे सामानों को घर में निर्मित कर बाजारों में बेचा जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।सरकार की इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है।इस अवसर पर बहादराबाद समिति चेयरमैन अनिल चौहान,उप चेयरमैन जोगेन्द्र,सचिव देशराज कर्णवाल,समिति डायरेक्टर सन्तोक सिंह सहित अन्य समितियों के चेयरमैन तथा जिला सहकारी अधिकारी महेंद्र रावत,अपर जिला सहकारी अधिकारी अमित कुमार सैनी,आंकिक लोकेश चौहान,बहादराबाद ग्राम प्रधान नीरज चौहान, जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौहान तथा समिति कर्मचारी सिद्दार्थ चौहान,अभय,अभिमन्यु, नितिन,मुकेश,सती आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।