Uncategorized

लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में हुआ मीटिंग का आयोजन

रिपोर्ट कविता राजपूत

लक्सर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में हुआ मीटिंग का आयोजन आज दिनांक 19 11 2022 को sdpf सपोर्टस डेवलपमेंट प्रमोशन फेडरेसन इंडिया के द्वारा sdpa उत्तराखण्ड एसोसिएशन की मिटिंग सफलतापूर्वक सफल हुई इस मिटिंग की अध्ययक्षाता कर रहे sdpf इंडिया के महासचिव सतीस राणा जी ने कहा की हमे उत्तराखण्ड मे एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है उत्तराखण्ड एसोसिएशन ने उनके इस कथन को बहुत सराया और एक साथ कार्य करने का आश्वासन भी दिया इस मिटिंग मे sdpf की ओर से सतीस राणा इंडिया महासचिव रणजीत सीनियर ज्वाइंट सेक्ट्री सोनू बघेल ज्वाइंट सेकेट्री उत्तराखण्ड एसोसिएशन से सतीस कुमार जनरल सेक्टरी ललित कुमार प्रेसिडेंट वे आने लोग भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *