Uncategorized

सट्टे की खाइबाडी करते एक गिरफ्तार l

सट्टे की खाइबाडी करते एक गिरफ्तार l
बहादाराबाद 20 नवम्बर ( महिपाल )
सिडकुल पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर छापामार कर सट्टे की खाइबाडी करते हुए मोहल्ला पठानपुरा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l पकड़ा गया सट्टेबाज राजी सिद्धिकी पुत्र सफीउल्ला निवासी ग्राम पुवायां जिला शाहजहांपुर हाल निवासी मोहल्ला पठानपुरा रोशनाबाद है, जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता तथा 1570/रुपए की नकदी भी बरामद की है l गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *