आतमा योजनान्तर्गत आयोजित हुई जिला स्तरीय कृषक रबी गोष्ठी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बहादराबाद हरिद्वार के प्रांगण में जिला स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ प्रगतिशील कृषक एवम् जिला समिति के सदस्य श्री मामचंद त्यागी जी की अध्यक्षता में किया गया । उक्त गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के वैज्ञानिक डॉ पुरुषोत्तम कुमार द्वारा रबी फसलों की जानकारी देते हुए कृषकों को गेहूं की उन्नंतशील प्रजातियों एवम रबी फसलों की शष्य क्रियाएं, फसलों के प्रबंधन तथा लगने वाले कीट व रोगों से संबंधित उपाय एवम् उनके रोकथाम की जानकारी दी ।इस अवसर पर फसल बीमा कंपनी एग्री इं.कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री सुनील द्वारा रबी अन्तर्गत जनपद में अधिसूचित फसल गेहूं के बीमा हेतु कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि कृषक बंधु ₹85/बीघा जन सेवा केन्द्र अथवा कृषि विभाग के माध्यम से जमा करते हुए अपनी गेहूं फसल का बीमा करा सकते है। लीड बैंक अधिकारी श्री संत द्वारा किसानों को बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले कृषि ऋण एवम् किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया गया कि कृषक भाई बहन जो पशुधन/ कुक्कुट/बकरी/भेड पालन का कार्य भी कृषि के साथ अथवा अतिरिक्त करते है अब अपने निकटवर्ती बैंक शाखा/ पशुपालन विभाग के माध्यम से आवेदन कर बनवा सकते है । उद्यान विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेंद्र यादव द्वारा उपस्थित कृषक बंधुऑ को बागवानी एवम् सब्जी उत्पादन की जानकारी दी एवम् साथ-साथ बागवानी में होने वाले बीमा की जानकारी दी ।मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार श्री विजय देवराडी द्वारा किसानों को पी एम किसान सम्मान निधि अन्तर्गत अपील की कि जिन कृषकों द्वारा अभी तक ekyc नहीं कराया है तत्काल करा ले ताकि यह उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा आतमा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए बताया कि उक्त योजना अन्तर्गत कृषकों के प्रशिक्षण , कृषक वैज्ञानिक संवाद, शैक्षणिक भ्रमण आदि की सुविधा उपलब्ध है । जिसका लाभ कृषि/ उद्यान/ पशुपालन/ मत्स्य/ रेशम विभाग के विकासखंड स्तरीय कार्यालय से संपर्क कर लिया जा सकता है । कृषि विभाग द्वारा कृषकों को 50% अनुदान पर रबी फसलों से संबंधित बीज, रसायन, सूक्ष्म पोषक तत्व उपलब्ध कराए जा रहे है जिसे कृषक बंधु अपने निकटवर्ती कृषि निवेश केन्द्र से प्राप्त कर सकते है । पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा द्वारा कृषकों को पशुपालन से सम्बन्धित बीमारियों एवम् उनके नियंत्रण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई ।कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बहादराबाद हरिद्वार सोमांश कुमार गुप्ता गोष्ठी में किसानों को कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजना एवम् कृषि यंत्रीकरण के संबंध में जानकारी दी गई ।गोष्ठी में आतमा योजनान्तर्गत विकास खंड बहादराबाद में कृषि में अच्छा कार्य कर रहे देशराम सैनी नि. रानिमाजरा,सब्जी उत्पादन में धीर सिंह नि जसवा वाला,पशुपालन में रंजीत सिंह नि. लालढांग एवम् मत्स्य में महेंद्र निवासी जमालपुर कलां को ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार ₹ 10000/- की धनराशि एवम् प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया । साथ ही जनपद में फसल उत्पादन में अच्छा कार्य कर रहे पुरुष एवम् महिला कृषक 30 नवंबर तक अपने – अपने विकास खंड में पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते है । गोष्ठी में श्री बीर सिंह विकास खंड प्रभारी, राजकुमार सहायक कृषि अधिकारी, योगेन्द्र राठी डी. पी. डी. आत्मा एवम् मोनू कुमार बी टी एम उपस्थित रहे।