Uncategorized

कांग्रेस की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा-कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर बोला हमला l

कांग्रेस की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा-कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर बोला हमला l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कांग्रेस ने भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की शुरुआत मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के उदलहेड़ी से की। यात्रा में शामिल नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। हरिद्वार जिले में या चार दिवसीय यात्रा 25 नवंबर को समाप्त होगी।
मंगलोर विधानसभा के उदलहेडी गांव से यात्रा शुरू होने से पूर्व दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित मंगलौर फ्लाईओवर के समीप कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया। इसके उपरांत कांग्रेस के नेताओं ने हवन यज्ञ में भाग लिया और यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यात्रा का की शुरुआत किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई है इस चार दिवसीय यात्रा में प्रदेश के मुख्य मुद्दों और समस्याओं को जनता के सामने रखा जाएगा। यात्रा के दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। यात्रा का समापन धनपुरा में होगा।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में यात्रा की शुरुआत की गई है जिसमें भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड,भर्ती घोटाला आदि मुद्दों को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अंकिता हत्याकांड मामले में सरकार ने वी आईपी का नाम छिपाया है उससे सरकार की मंशा जाहिर होती है। उन्होंने कहा यात्रा के मामले से आपसी सौहार्द बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
झबरेडा विधायक विरेंद्र जाति ने कहा धर्म के और जाति के नाम पर बैठकर भाजपा ने जो ताना-बाना तैयार किया है उसे समाप्त करने के लिए और भाईचारे को कायम करने के लिए यात्रा निकाली जा रही है यात्रा के माध्यम से लोगों को भाजपा की गलत नीतियों के प्रति जागरूक करना है।
पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार के हकीकत लोगों तक पहुंचाने का काम कांग्रेस कर रही है।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी,कार्यक्रम संयोजक आदित्य राणा, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, परवेज अहमद, ऋषि पाल बालियान, श्रीगोपाल नारसन, सीपी सिंह, मुकेश सैनी, पंकज सोनकर, सुखमिंदर बाल्मिकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *