Uncategorized

मोटर साईकिल चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,21 मोटर साईकिले बरामद l

मोटर साईकिल चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,21 मोटर साईकिले बरामद l
बहादराबाद 23 नवम्बर ( महिपाल ) जनपद के तीन थाना क्षेत्रों बहादराबाद, सिडकुल व कोतवाली रानीपुर से मोटरसाईकिले चुराने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 चोरी की मोटर साईकिले बरामद की हैं पकडे गए सभी अपराधी 21 से 28 साल की उम्र के हैं, जो जल्द धनवान बनने के इरादे से चोरी जैसी घटनावों को अंजाम देकर अपराधी बन गए l
मोटर साईकिल चोरो के गिरोह का खुलाशा करते हुए एस एस पी अजय सिंह ने आज बहादराबाद थाने में एक प्रेस वार्ता में बताया कि गत 20 नवम्बर को बहादराबाद थाने में दो मोटर साईकिले चोरी कि घटनाए घटित हुई थी जिसमें वादी बंटी कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रावली महदूद एवं राव महताब पुत्र राव दिलशाद निवासी सलेमपुर ने थाने में मोटर साईकिल चोरी कि तहरीर देकर मुक़दमे दर्ज़ कराए थे l मुकदमे दर्ज़ होने के बाद पुलिस ने चोरो को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए और मुखबिर तंत्र तेज कर दिया l सी सी टी वी कैमरो कि फुटेज में 4 संदिग्ध सामने आए l मुखबिर की सूचना पर बीते कल शांतरशाह रोड पर मोबाईल टावर के पास बने खंडहर से 4 अभियुक्तों को चोरी की 21 मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार कर लिया l
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मुकुल कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी हरिसिंह चौक भैंसवाल रोड, थाना नूरवाला, जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी महादेवपुराम थाना सिडकुल जो पूर्व में भी जेल जा चुका है उसने संजू कुमार पुत्र छोटे सिंह, निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर, बिजनौर, आसिफ पुत्र मुरसालीन निवासी बहादरपुर, थाना पथरी व आश मोहमद पुत्र अल्ताफ निवासी मिर्ज़ापुर मुस्तफाबाद थाना बहा दराबाद ने मिलकर मोटर साईकिल चुराने का काम शुरू कर दिया था मुकुल ने सिडकुल कि कंपनी से नौकरी छूटने के बाद से ही मोटर साईकिल चोरी करनी शुरू करदी थी और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मोटरसाईकिल चोरी की थी जिन्हे वे ठिकाने लगाने की फिराक में थे l बरामद मोटर साईकिलो में अधिकाश स्प्लेंडर है जिनको नंबर प्लेट गायब हैं l
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एस पी क्राइम रेखा यादव, सी ओ सदर बी एस चौहान, थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *