दूषित पानी पीने को मज़बूर कॉलोनिवासी l
बहादराबाद 24 नवम्बर ( महिपाल )
बैरियर न 6 बहादराबाद में उत्तराखंड ग्रामीण पेय जल निगम द्वारा सप्लाई पानी की लाइन में अक्सर काला,बदबूदार पानी आता है जो पीना तो दूर कपड़े धोने लायक भी नहीं होता l
जल निगम में कई बार शिकायत की परंतु उनका जवाब है उनके पास इतना बजट नहीं है कि वह लाइन को रिपेयर करा सके।
यह कालोनी 2007 में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के के अंतर्गत विकसित की गई थी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भवन मानचित्र के नाम पर फीस लेने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है।
पिछले साल कालोनी के पार्क के विकास के लिये शासन से आए फंड को प्राधिकरण के स्टाफ द्वारा हजम कर लिया गया l
कालोनी की सड़के खास्ता हाल है lकालोनी को अनाथ की तरह उसके हाल पर छोड़ दिया गया है सफाई, कुड़ा निस्तारण, सड़क रिपेयर, पार्क की सफाई, सुरक्षा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कालोनी वासी ख़ुद ही करते हैं। काफी कोशिश के बाद पानी की लाइन डाली गई उसका पानी दूषित होने की वज़ह वह खुशी भी काफूर हो गई आपके पत्र के माध्यम से संबंधित विभागों के कान खोलने की कोशिश कर रहा हूं l आर के पुरम कॉलोनीरेजिड़ेंशल वेलफेयर के
मनोज द्विवेदी का कहना है कि वे लगातार सम्बंधित विभागों को शिकायते भेज कर समस्याओ के निराकरण की मांग कर चुके हैं लेकिन सभी ने अपने कानो में रुई ठूस राखी है l