रिपोर्ट महिपाल शर्मा
हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देरी हो सकती है, क्योंकि कस्बे बन चुके कुछ गांवों को जोड़कर नगर पालिका बनाई जा सकती है। इसी प्रक्रिया के तहत सुल्तानपुर कस्बे को नगर पंचायत बना दिया गया है। इसका शासनादेश जल्द ही हरिद्वार प्रशासन को भेज दिया जाएगा।
हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया तेजी से चल रही है। लेकिन इससे पहले ही सुल्तानपुर कस्बे को नगर पंचायत बना दिया है। इससे एक जिला पंचायत की सीट कम हो जाएगी, क्योंकि सुल्तानपुर सीट में कुछ गांव जोड़कर जिला पंचायत की सीट बनाई हुई थी। अब उन गांवों को अन्य सीटों के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। इसी के साथ जमालपुर कलां को भी नगर पालिका बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें जमापुर कलां के साथ मिस्सरपुर, अजीतपुर, जीयापोता आदि गांवों को जोड़ा जा सकता है। लेकिन इस प्रक्रिया के चलते रहने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुछ दिनों की देरी से हो सकते हैं । और भी कुछ नई पंचायती बन सकती है ।