अवैध चरस के साथ एक पकड़ा गया l
बहादराबाद 25 नवम्बर ( महिपाल )
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत बहादराबाद पुलिस ने सोनू पुत्र मुमताज़, निवासी बढेड़ी राजपूतान थाना बहादराबाद को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है l जिसे माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
राजकमल कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lराजकमल कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रतियोगिता में जीते पुरस्कारभारत के महान वैज्ञानिक भौतिक शास्त्री सर सीवी रमन की खोज ‘रमन इफैक्ट’ को सदैव याद रखने और विश्व पटल पर विज्ञान के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन करने वाले नोबेल वैज्ञानिक सीवी रमन को सम्मान देने के लिए […]
अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार l
अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार lबहादराबाद 8 फरवरी ( महिपाल )देर रात्रि सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान आसिफ पुत्र सईद निवासी सलेमपुर दादूपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को अन्नेकी पुल , रोशनाबाद से 01 अदद नाजायज चाकू से साथ धर दबोचा। जिसके खिलाफ थाना सिडकुल द्वारा आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर माननीय न्यायालय में […]
पैसा डबल 1 महीने में, करो अपना बेड़ा पार ऐसा कहने वाले, हरिद्वार पुलिस ने पकड़े चार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पैसा डबल 1 महीने में, करो अपना बेड़ा पारऐसा कहने वाले, हरिद्वार पुलिस ने पकड़े चार नागपुर (महाराष्ट्र) से जनता की खून पसीने की कमाई ठगी कर भागे, चार को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा, सौंपा लगभग 11 लाख नगदी समेत एक चौपहिया बरामद पकड़े जाने पर हरिद्वार पुलिस को छोड़ने के […]