वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटों मैं दोनों बच्चियां बरामद कर परिजनों को सौंपी।
✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने जबसे जिले की कमान संभाली है तभी से कोई भी शिकायत मिलने पर उसका जल्दी से जल्दी समाधान हो रहा है। जौरासी गांव में एक महिला के घर पढ़ने गई 2 बच्चिया लापता हो गई थी। बताया जा रहा है कि जौरासी गांव की दो बच्चियां घरवालों की डांट से नाराज होकर मदरसे में पढ़ने के बाद कह कर कहीं गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई इसको देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पीड़ित परिवारों से उनके घर जाकर मुलाकात की और मुकदमा दर्ज करते हुए आश्वासन दिया कि जल्दी ही दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया जाएगा। घर में बच्चियों की कोई फोटो ना होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखकर उनसे फोटो निकालकर तलाश शुरू कर दी। 24 घंटे से भी कम समय में हरिद्वार पुलिस ने बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों की चिंता दूर कर दोनों बच्चियां परिजनों को सौंप दी गई। बच्चियों को सकुशल पाकर परिजनों ने एसएसपी हरिद्वार का शुक्रिया अदा किया